Hindi News:महाराष्ट्र में झटका मीट , हलाल मीट सियासत अपडेट श्री मार्तंड देवस्थान, जेजुरी के ट्रस्टीयों ने नितेश राणे से मुलाकात की । 'झटका' मीट के लिए दिए जा रहें मल्हार सर्टीफिकेट नाम पर आपत्ती जताई । डॉ. राजेंद्र खेडेकर, ट्रस्टी, श्री मार्तंड देवस्थान ने विस्तार खंडोबा मंदिर और मल्हार नाम की अहमियत के बारे में विस्तार से बताया है.. मल्हार नाम के पीछे की पौराणिक कहानी भी बताया है